Learn Insert Table in Microsoft Word 2010 in Hindi | Learn Computer Educ...

Learn M S Word 2010 in Hindi | Learn Insert Table in Microsoft Word 2010 in Hindi | Learn Computer Education in Hindi

इन्सर्ट टेबल इन मायक्रोसॉफ्ट वर्ड २०१० | कम्प्युटर कोर्स हिंदी में | मायक्रोसॉफ्ट वर्ड २०१० https://youtu.be/UZCzeUopKQE

इस व्हिडियो में

इन्सर्ट टेबल

अब हम टेबल कैसे इन्सर्ट किया जाता है, यह सीखेंगे ।

टेबल इन्सर्ट करने के तीन मार्ग है ।

१) टेबल मेनू का इस्तमाल करके ।

२) इन्सर्ट टेबल कमांड का इस्तमाल करके, और

३) टेबल ड्रॉ करके ।

इन्सर्ट टॅब सीलेक्ट कीजिए । इन्सर्ट टॅब पर आनेवाले टेबल ग्रुप में टेबल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए । आपको जाहीए उस प्रमान में कॉलम और रो सीलेक्ट कीजिए । यह इन्सर्ट टेबल मेनू है । जो टेबल सिलेक्ट किया था, वह टेबल इन्सर्ट हो जाएगा ।

अब इन्सर्ट टेबल कमांड यह वीकल्प कीस प्रकार इस्तमाल कीया जाता है, यह सीखेंगे ।

इन्सर्ट टॅब सीलेक्ट कीजिए । इन्सर्ट टॅब पर आनेवाले टेबल ग्रुप में टेबल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए । इन्सर्ट टेबल मेनू आयटम सीलेक्ट कीजिए । इन्सर्ट टेबल वींडो दीखाई देगी । आपकी आवश्यकता के अनुसार कॉलम और रो टाइप कीजिए । ओके बटन पर क्लिक कीजिए । टेबल इन्सर्ट हो जाएगा ।

इसी तरह आप इन्सर्ट टेबल के बारे में  और जानकारी व्हिडीयो में देख सकते है और सिख सकते है ।

संपुर्ण कम्प्युटर कोर्स फ्री ऑनलाईन सिखने के लिए हमारी वेबसाईट को भेंट दे ।

for online free Computer education in Hindi visit our website

http://www.ajinkyainnovations.in



Comments