Learn insert clip art or picture in Microsoft Word 2010 in Hindi | Learn...

Learn M S Word 2010 in Hindi | Learn insert clip art or picture in Microsoft Word 2010 in Hindi | Learn Computer in Hindi

इन्सर्ट क्लिप आर्ट या पिक्चर इन मायक्रोसॉफ्ट वर्ड २०१० | कम्प्युटर कोर्स हिंदी में | मायक्रोसॉफ्ट वर्ड २०१० https://youtu.be/SpkghlpXlf4

इस व्हिडियो में

इन्सर्ट क्लिप आर्ट या पिक्चर

अब हम डॉक्युमेंट में पिक्चर या क्लिप आर्ट किस प्रकार इन्सर्ट करते है, यह सीखेंगे ।

इन्सर्ट टॅब सिलेक्ट कीजिए । इन्सर्ट टॅब पर इलसट्रेशन ग्रृप में आनेवाले क्लिपआर्ट पर क्लिक कीजिए । क्लिप आर्ट बटन पर क्लिक कीजिए । क्लिप आर्ट टास्क पेन वींडो खुल जाएगी । सर्च फॉर टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक कीजिए । अब हम कम्प्युटर को ढुढेंगे ।

गो बटन पर क्लिक कीजिए । उपलब्ध विकल्पों में से आप मनचाहा पीक्चर चुन सकते है । जब आप आपके मनचाहे पीक्चर पर क्लिक करेंगे, तब वह पीक्चर आपके डॉक्युमेंट में अ‍ॅड हो जाएगा । अगर आप इंटरनेट से कुछ इमेजेस को इन्सर्ट करना जाहते हों, तो इनक्लूड ऑफिस डॉट कॉम कनटेंट चेक बॉक्स सीलेक्ट कीजिए ।

इसी तरह आप इन्सर्ट क्लिप आर्ट या पिक्चर के बारे में  और जानकारी व्हिडीयो में देख सकते है और सिख सकते है ।

संपुर्ण कम्प्युटर कोर्स फ्री ऑनलाईन सिखने के लिए हमारी वेबसाईट को भेंट दे ।

For free online computer education in hindi visit our website

http://www.ajinkyainnovations.in



Comments